15 मार्च से पहले पूरा करना होगा Property tax सर्वे, मंत्री कमल गुप्ता ने दिए निर्देश

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने बुधवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने संपत्ति कर सर्वेक्षण के अलावा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपत्ति कर सर्वेक्षण 15 मार्च से पहले पूरा किया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संपत्ति कर डाटा में नाम और मोबाइल नंबर के अंतर का मिलान किया जाए।
अगर कहीं गलती है तो उसमें तुरंत सुधार किया जाए। गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करें तथा अनुपस्थित कर्मचारियों की रिपोर्ट मासिक आधार पर निदेशक को भेजी जाए। उन्होंने शहरों में पार्क श्मशान घाट सामुदायिक केंद्र तथा नगर निगम नगर पालिका तथा नगर परिषद के कार्यालयों के रखरखाव तथा साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए।
पीएमएस पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित आपत्तियां
नारनौल नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने शहर के निवासियों से आह्वान किया है कि वे पीएमएस हरियाणा डॉट कॉम पोर्टल पर लॉग-इन करके अपनी प्रॉपर्टी को चेक करें। अगर उसमें कोई गलती है तो तुरंत अपनी आपत्ति दर्ज कराएं।
उन्होंने बताया कि टैक्स सर्वे कंपनी याशी की ओर से वितरित किए जा रहे प्रॉपर्टी के असेंसमैन्ट नोटिस को अच्छी तरह से देख लें तथा उसमें किसी भी प्रकार की गलती है तो तुरंत आपत्ति दर्ज करवाने के लिए नगर परिषद के कार्यालय के कमरा नंबर 6 में त्रुटि ठीक करवाएं। इसके अलावा आमजन स्वयं भी पीएमएस हरियाणा डॉट कॉम पोर्टल पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए आमजन को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS