Rohtak : रेलवे एलिवेटेड से प्रभावित मकान मालिकों व दुकानदारों को मुआवजे का प्रस्ताव पास

Rohtak News : गांधी कैंप के रेलवे एलिवेटेड प्रभावित दुकानदारों और मकान मालिकों को मुआवजा देने और जगह देने का रास्ता साफ हो गया है। मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में दुकानदारों के लिए बनाई गई कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें मुआवजे के रेट, प्लाट के रेट और दुकान के रेट तय कर प्रस्ताव पास किया गया। इसी प्रस्ताव के तहत पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा। इसके बाद यह प्रस्ताव चंडीगढ़ भेजा जाएगा। साथ ही दुकानों के लिए ड्रा जल्द से जल्द करवाने के लिए भी मंथन हुआ। बैठक में कमेटी के सदस्य पूर्व पार्षद अशोक खुराना, दीपू नागपाल समेत राधेश्याम ढल और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि आधे गज से लेकर 3 गज तक की दुकान वालों को दुकान लेने पर 25 हजार रिबेट मिलेगी। 3 गज से ज्यादा की दुकान वालों को 40 हजार की रिबेट मिलेगी।
इन्हें केवल मुआवजा मिलेगा
5 गज से कम जगह के पीड़ितों को दुकान नहीं मिलेगी, केवल मुआवजा दिया जाएगा। बैठक में कमेटी ने तय किया कि 25 गज से कम मकान वालों को 30 हजार रुपये गज के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। उन्हें प्लाट नहीं मिलेगा। इसके अलावा 25 गज से ज्यादा जगह वालों को 30 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा। उन्हें पीजीआई की 5700 गज जमीन पर प्लाट भी मिलेगा।
28 हजार रुपये प्रति गज के हिसाब से भुगतान करना होगा
इसके लिए 28 हजार रुपये गज के हिसाब से भुगतान करना होगा। साथ ही रेलवे ने जो उनके मकान का हिस्सा तोड़ा था। उसका खर्च पीडब्ल्यूडी के नियम के मुताबिक दिया जाएगा। दरअसल, वर्ष 2017 में रेलवे ने राज्य सरकार के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन से लेकर राजीव गांधी स्टेडियम तक एलिवेटिड रेलवे ट्रैक बनाया था। इसके लिए दुकानों और मकानों को तोड़कर जगह ली गई थी। तब से लेकर आज तक सभी प्रभावित लोग मुआवजे के लिए दर दर भटक रहे हैं। इस दौरान 77 दुकानदारों की दुकानें रेलवे एलिवेटिड के लिए ली गई थी।
112 बनाई हैं दुकानें
नगर निगम की तरफ से पॉवर हाउस पर कॉम्प्लेक्स तैयार किया गया है। जहां पहली और दूसरी मंजिल पर कुल 112 दुकानें बनाई गई हैं। दोनों जगह 56-56 दुकानें हैं। यह दुकानें जल्द ही गांधी कैंप के दुकानदारों को अलॉट की जाएंगी। इसके लिए ड्रा होने का इंतजार है। रेलवे ने जिनकी 37 दुकानें तोड़ी थी, उनकाे प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा 81 मकान मालिकों को प्लाट देने हैं। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई कर लोगों को राहत देने के िदशा में काम किया जाएगा।
सरकार द्वारा जल्द ही राहत दी जाएगी
गांधी कैंप के रेलवे एलिवेटिड प्रभावित दुकानदारों को सरकार द्वारा जल्द ही राहत दी जाएगी। उनके लिए प्लाट और दुकानों की व्यवस्था की गई है। मुआवजा राशि भी तय की गई है। इसे लेकर कमेटी के साथ मीटिंग की गई है। प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसे सरकार के पास पास करने के लिए भेजा जाएगा।- मनमोहन गोयल, मेयर रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS