डीएड परीक्षा में नकल करते पकड़े 124 भावी शिक्षक

डीएड परीक्षा में नकल करते पकड़े 124 भावी शिक्षक
X
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग 11,081 छात्र.अध्यापक प्रविष्ठ हुए थे जिनके लिए प्रदेशभर में 27 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएड,डीएलएड प्रवेश वर्ष 2015-17, चतुर्थ सेमेस्टर 2016-18, ए 2017-19, 2018-20 व प्रवेश वर्ष 2019-21 रि.अपीयर व विशेष अवसर परीक्षा में कुल 124 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज हुए हैं।

ये परीक्षाएं 02 मार्च से प्रारम्भ होकर 15 मार्च को सम्पन्न हुई। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग 11,081 छात्र.अध्यापक प्रविष्ठ हुए थे जिनके लिए प्रदेशभर में 27 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा 60 केस, सचिव के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा कुल 28 केस एवं प्रश्र पत्र उड़नदस्तों द्वारा 36 केस बनाए गए। इस प्रकार कुल 124 अनुचित साधन के केस दर्ज हुएए जिसमें एक केस प्रतिरूपण का भी शामिल है। ये परीक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई।

Tags

Next Story