जींद में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ : पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत 11 लोगों को किया गिरफ्तार

जींद में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ : पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत 11 लोगों को किया गिरफ्तार
X
पुलिस ने होटल से 5 महिलाओं समेत 11 लोगों को वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

हरिभूमि न्यूज.जींद

सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव ढाकल के निकट बीती रात होटल पर छापेमारी कर वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से 5 महिलाओं समेत 11 लोगों को वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

सदर थाना नरवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव ढाकल के निकट हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के साथ होने होटल में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है ! जिसके आधार पर सदर थाना नरवाना प्रभारी बलवान सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया। होटल में पुलिसकर्मी को सादे कपड़ों में फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा गया, रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो पांच महिलाएं 5 लोगों के साथ कमरों में आपत्तिजनक हालात में पाई गई ! पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक हालात में पाई गई। 10 जोड़ो के अलावा होटल संचालक को काबू कर लिया।

सदर थाना नरवाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी की गई थी। जहां से 5 महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Next Story