मुरथल के ढाबों पर देह व्यापार : थाना प्रभारी सस्पेंड, एसटीएफ में तैनात पुलिस कर्मी गिरफ्तार

मुरथल के ढाबों पर देह व्यापार : थाना प्रभारी सस्पेंड, एसटीएफ में तैनात पुलिस कर्मी गिरफ्तार
X
गिरफ्तार आरोपित पुलिस कर्मी देह व्यापार के धंधे में था शामिल, सीएम फ्लाइंग की टीम ने विदेशी युवतियों सहित 12 युवती और पांच युवकों को किया था गिरफ्तार।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर ढाबे की नगरी में देह व्यापार मामले में खाकी के जवानों की संलिप्ता खुलाकर सामने आ रही है। गौरख-धंधे में सुरक्षा के प्रहरी भी शामिल हैं। इस संबंध में मुरथल थाने के तत्कालीन प्रभारी अरूण कुमार को पुलिस ने संस्पेड कर दिया है। मामले में एसटीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित देवेंद्र है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले को लेकर डीएसपी विपिन कादयान को जांच अधिकारी बनाया गया है। वहीं पुलिस ने विदेशी लड़कियों के वीजा की जानकारी के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा है ताकि उनके रहने की जानकारी मिल सके।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरथल ढाबों पर छापेमार कार्रवाई की थी। डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में सात जुलाई को ढाबों पर छापामारी की गई थी। छापामारी के दौरान सीएम फ्लाइंग की जानकारी में आया था कि बहुत से ढाबों पर देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा था। सीएम फ्लाइंग के अफसरों की टीम चार-पांच ढाबों पर कार्रवाई में थी। अन्य कई ढाबों पर लोगों को रोके रखने के लिए मुरथल पुलिस को लगाया गया था। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ढाबों में भगदड़ मच गई थी। ज्यादातर लोग वहां से गायब हो गए थे। सीएम फ्लाइंग की टीम को मुरथल में हैप्पी, राजा और होटल वेस्ट इन ढाबों पर देह व्यापार होता मिला था। टीम ने तीन विदेशियों सहित 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया था। मौके से पांच युवक भी पकड़े गए थे। आरोपितों के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी को लाइन हाजिर के बाद किया संस्पेड

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर मुरथल को ढाबों की नगरी से जाना जाता हैं। उक्त ढाबे मुरथल थाने के अंतगर्त आते हैं। मुरथल थाना पुलिस की नाक के नीचे जिस तरह खुलेआम देह व्यापार चल रहा था। जिसमें मुरथल थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक की तरफ से लाइन हाजिर किया गया था। डीएसपी स्तर की जांच टीम ने मामले में अरूण कुमार को दोषी पाया गया। जिसके बाद उन्हें संस्पेड कर दिया गया है। थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की भूूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।

एसटीएफ में तैनात हेड कास्टेबल मिला देह व्यापार मामले में संलिप्त

देह व्यापार को चलाने में खाकी के जवानों को नाम सामने आ रहा है। थाना प्रभारी के बाद एसटीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल की साझेदारी मुरथल में चल रहे देह व्यापार में मिली है। मामले में जांच कर रही डीएसपी विपिन कादयान की टीम ने एसटीएफ सोनीपत के हवलदार बड़ौली गांव निवासी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। हैप्पी ढाबा के संचालक ओमवीर ने गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ के हेड कांस्टेबल देवेंद्र बड़ौली की साझेदारी की जानकारी दी थी। देवेंद्र तकरीबन रोजाना रात को ढाबे पर आता था। इसकी पुष्टि वहां के सीसीटीवी फुटेज से हो गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मालिक ढाबे के अंदर ही सट्टा खिलाते थे और शराब कमरों के अंदर सप्लाई कराते थे।


Tags

Next Story