स्पा सेंटर व ढाबे में होता था देह व्यापार, 3 युवक और 3 महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पकड़े

स्पा सेंटर व ढाबे में होता था देह व्यापार, 3 युवक और 3 महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पकड़े
X
इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ रोड पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया जिसमें महिला पुलिस कर्मचारियों को भी शामिल किया गया था

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

सीएम फ्लाइंग सीआईडी व दादरी पुलिस ने महेंद्रगढ़ रोड पर छापा मारकर स्पा सेंटर व एक ढाबे पर चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। टीम ने स्पा सेंटर व ढाबे से तीन महिलाओं व तीन युवकों को संदिग्ध हालातों में काबू किया। गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ रोड स्थित सपा सेंटर व सोमबीर ढाबे पर अनैतिक कार्य होता है। वीरवार को सीएम फ्लाइंग गुप्तचर विभाग व संयुक्त टीम ने सपा सेंटर व सोमबीर ढाबे पर छापेमारी की। टीम ने स्पा सेंटर व ढाबे पर बने कमरों में तुरंत दबिश दी। दोनों जगह से तीन युवक व तीन महिलाओं को संदिग्ध हालातों में गिरफ्तार किया। इन युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनको मौके पर ही काबू किया।

पुलिस ने स्पा सेंटर व ढाबा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ रोड पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया जिसमें महिला पुलिस कर्मचारियों को भी शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि सपा सेंटर ढाबे की आड़ में अनैतिक कार्य किया जाता था। सपा सेंटर पर पहले भी छापा मारकर युवकों व महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। वीरवार को की गई छापेमारी के दौरान 3 महिलाओं व 3 युवकों को काबू किया गया है। टीम में गुप्तचर विभाग के निरीक्षक जलधीर सिंह, महिला थाना प्रबंधक सोनिया, झोझू कला प्रबंधक बलबीर सिंह, एएसआई नरेंद्र सिंह, एएसआई बलबीर सिंह, भारत एएसआई उपस्थित थे।

Tags

Next Story