हाईवे पर ढाबे में होती थी वेश्यावृत्ति : बाहर से लड़कियां बुलाकर करवाते थे गंदा काम, मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : जींद
पुलिस ने गांव किनाना के निकट जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर बने लक्ष्यदीप ढाबे पर छापेमारी कर वेश्यावृति का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को मौके से काबू कर लिया। जबकि ढाबा संचालक फरार होने में कामयाब हो गया। सदर थाना पुलिस ने पकडी गई महिला समेत चार लोगों के खिलाफ वेश्यावृति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव किनाना के निकट जींद रोहतक नेशनल हाइवे पर बने ढाबे में वेश्यावृति का धंधा होता है। जिसके आधार पर महिला थाना प्रभारी गीता देवी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने एक पुलिस कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर होटल में भेज दिया। इशारा मिलते ही टीम ने छापेमारी कर काउंटर पर बैठे व्यक्ति को काबू कर लिया। जिसकी पहचान उत्तम नगर दिल्ली निवासी गुरमीत के रूप में हुई। जो ढाबे का मैनेजर है। उसके साथी की पहचान बीकानेर निवासी मयंक के तौर पर हुई जो ढाबे में वेटर का कार्य करता है। छापेमारी के दौरान कमरे में एक युवती तथा दो युवक संदिग्ध हालात में पाए गए। दोनों युवक वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए।
पुलिस पूछताछ में मैनेजर गुरमीत ने बताया कि वह करीब छह माह से यहां नौकरी कर रहा है। ढाबा मालिक सुभाष दूहन के कहने पर ढाबा के वेटर मयंक उर्फ बिट्टू के माध्यम से ग्राहकों के लिए बाहर से लडकियां बुलाकर वेश्यावृति के लिए कमरे किराए पर दिए जाते हैं। सदर थाना पुलिस ने ढाबा के मालिक सुभाष, मैनेजर गुरमीत सिंह, वेटर मयंक तथा महिला के खिलाफ वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पकडे गए तीन आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि सूचना के आधार पर ढाबे पर छापेमारी की गई थी। महिला समेत तीन लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दो युवक तथा ढाबा मालिक फरार होने में कामयाब हो गए। जिनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS