दूसरे राज्यों से लड़कियां बुलाकर गेस्ट हाऊस में होती थी वेश्यावृति, फर्जी ग्राहक बनकर पुलिस ने मारी रेड

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
पुलिस टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर रोहतक गेट इलाके में एक गेस्ट हाऊस में चल रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंड़ाफोड़ किया। पुलिस ने मौके पर एक एजेंट सहित दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। गेस्ट हाउस के अंदर दूसरे राज्यों से लड़कियां बुलाकर अनैतिक धंधा संचालित किया हुआ था। गेस्ट हाऊस संचालक एक हजार से 1500 रुपये में ग्राहक फांसकर अनैतिक धंधा करवा रहा था। पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस में मुसाफिरों का रिकॉर्ड भी जब्त किया है।
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक गेट इलाका स्थित एक गेस्ट हाउस में अन्य राज्यों से लड़कियां बुलाकर वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। यहां पर एक हजार से 1500 रुपये ग्राहकों से वसूले जा रहे हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में एक पुलिस अधिकारी को फर्जी ग्राहक बनाया गया। जिसे रुपये देकर गेस्ट हाउस के अंदर भेजा गया। गेस्ट हाउस के रिसेप्शन पर एक महिला व एक पुरुष मिला। पुरुष कृष्णा कॉलोनी व हाल सेक्टर.13 में रह रहा था। जबकि महिला ने अपनी पहचान फरीदाबाद की एक कॉलोनी की बताई। फर्जी ग्राहक बने पुलिस कर्मी से एक हजार रुपये लेने के बाद उसे एक लड़की के साथ एक कमरे में भेज दिया।
फर्जी ग्राहक ने मिस्ड कॉल से टीम को इशारा किया तो टीम ने भी गेस्ट हाउस के अंदर धावा बोल दिया। जिसके बाद वहां मौजूद व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसकी जेब से 4500 रुपये बरामद हुए। गेस्ट हाउस के कमरा से फर्जी ग्राहक के साथ पश्चिमी बंगाल के दार्जलिंग की एक लड़की भी बरामद हुई। जिससे वेश्यावृति कराई जा रही थी। पुलिस की टीम ने गेस्ट हाउस से रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया। रिकॉर्ड की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फर्जी ग्राहक और वेश्यावृत्ति करने वाली महिला का नाम भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं मिला। औद्योगिक पुलिस थाना में देह व्यापार में शामिल पाए जाने पर एक एजेंट सहित दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS