बाहर से लड़कियां बुलाकर मिलन होटल में होती थी वेश्यावृति, चार युवतियों समेत सात लोग पकड़े

हरिभूमि न्यूज. जींद
महिला थाना पुलिस ने गोहाना रोड स्थित मिलन होटल पर छापेमारी कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार युवतियों समेत सात लोगों को काबू किया है। सभी को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। होटल को सीआइए स्टाफ का लांगरी चला रहा था। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। महिला थाना को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड पर मिलन होटल में वेश्यावृति का धंधा होता है। जिसके आधार पर महिला थाना प्रभारी गीता देवी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
छापामार टीम ने होटल में फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा और रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल में छापा मारा। दो कमरों में दो युवक व दो युवतियां संदिग्ध हालात में मिले। जबकि तीसरी युवती फर्जी ग्राहक के साथ कमरे में थी और चौथी युवती ग्राहक का इंतजार कर रही थी। छापामार टीम ने होटल मैनेजर अजय को काबू कर लिया। पकड़े गए युवकोंं की पहचान गांव शाहपुर निवासी सुनील और गौरव के रूप में हुई। लड़कियाें में एक बिहार, दो पश्चिम बंगाल और एक यूपी की थी। पूछताछ में सामने आया कि राजू नाम का व्यक्ति वेश्यावृति के लिए ग्राहकों को लड़कियां पेश करता था। जो छापेमारी की भनक मिलने पर फरार हो गया। गांव शामलो कलां निवासी जितेंद्र, सोनू तथा नवीन ने होटल की बिल्डिंग को किराए पर लिया हुआ है। जो बाहर से लड़कियों को बुलाकर वेश्यावृति करवाते थे। गिरोह के मुख्य सरगना भारती व भास्कर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS