धर्मनगरी में अधर्म : घर में होता था जिस्मफरोशी का धंधा, तीन युवतियाें सहित पकडा़ नेपाली युवक

कुरुक्षेत्र।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र शहर के थाना सदर के अंतर्गत सेक्टर 4 के एक मकान में चल रहे अनैतिक कार्य की सूचना पर पुलिस ने रविवार को मकान पर रेड डाली। रेड के दौरान पुलिस टीम को मौके पर तीन युवतियां और एक नेपाली युवक मिला। पुलिस को मौके से अनैतिक कार्य होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले। पुलिस ने मकान से मिली युवतियों और नेपाली युवक से पूछताछ की। पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए गहनता से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि जिस मकान में युवतियां मिली, वह मकान किराए पर लिया हुआ था और मकान में एक नेपाली नौकर भी मिला। जिससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है । थाना सदर पुलिस प्रभारी मलकीत सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 4 के एक मकान में अनैतिक कार्य चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस सेक्टर चार स्थित मकान पर पहुंची और वहां पर रेड की। रेड के दौरान पुलिस को मकान के अंदर से तीन युवतियां और एक नेपाली युवक मिला है। पुलिस नेपाली युवक व युवतियों से पूछताछ के साथ साथ उनकी वैरिफिकेशन कर रही है कि आखिर युवतियां व नेपाली युवक इस मकान में कब से रह रहे थे। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद ही आगामी कार्रवाई करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS