बाहर से लड़कियां लाकर स्पा सेंटर में पराेसा जाता था जिस्म, संचालक और मैनेजर सहित छह को भेजा जेल

हरिभूमि न्यूज. जींद
स्पा सेंटर ( spa center ) की आड़ में देह व्यापार ( Prostitution) करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए स्पा सेंटर संचालक, मैनेजर और ग्राहक समेत वहां से पकड़ी गई तीन महिलाओं को सिविल लाइन थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड स्थित गोल्डन स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिसके आधार पर बीती देर शाम इस्पेक्टर गीता देवी के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। एक पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया। रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की तो एक व्यक्ति तथा महिला संदिग्ध हालात में पाए गए। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी बाबा देवदास के रूप में हुई, जबकि महिला की पहचान हिसार निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने वहां से दो अन्य और महिलाओं को भी पकड़ा है, जो हिसार तथा दिल्ली की रहने वाली हैं।
पुलिस ने स्पा सेंटर से संचालक बुढा बाबा बस्ती निवासी जयनारायण तथा मैनेजर रोहतक रोड निवासी उमेद को भी काबू कर छह लोगों के खिलाफ देह व्यापार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दोनों बाहर से लड़कियाें को लाकर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करवा रहे थे। देह व्यापार के मामले में पकड़े गए लोगों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान तीन महिला तथा तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS