जींद : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृति का धंधा, तीन युवतियों समेत पांच गिरफ्तार

जींद : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृति का धंधा, तीन युवतियों समेत पांच गिरफ्तार
X
पुलिस को सूचना मिली थी कि नरवाना स्टेडियम के सामने जींद पटियाला नेशनल हाईवे पर स्पा सेंटर की आड मे देह व्यापार का कारोबार होता है। ये लड़कियां राजस्थान, आसाम तथा दिल्ली की रहने वाली हैं।

हरिभूमि न्यूज. जींद

नरवाना में स्टेडियम के सामने जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को काबू किया है। पकड़े गए पांचों लोगों के खिलाफ पुलिस ने वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि नरवाना स्टेडियम के सामने जींद पटियाला नेशनल हाईवे पर स्पा सेंटर की आड मे देह व्यापार का कारोबार होता है। जिसके आधार पर शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मबीर के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया और एक पुलिस कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा गया। रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की तो एक युवक एक युवती के साथ संदिग्ध हालात में पाया गया। युवक की पहचान गांव उझाना निवासी विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई।

पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक गांव कोथ निवासी मनोज व वहां मौजूद पकड़ी गई लड़की समेत तीन लड़कियों को काबू कर लिया। ये लड़कियां राजस्थान, आसाम तथा दिल्ली की रहने वाली हैं। जिनसे स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार करवाया जा रहा था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक गांव कोथ निवासी मनोज, गांव उझाना निवासी विक्रम तथा तीनों लड़कियों के खिलाफ वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। खास बात यह भी है कि स्पा सेंटर में कॉफी केयर का स्टीकर भी लगाया गया था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।शहर थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। स्पा सेंटर से तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Next Story