स्पा की आड़ में मॉल में हो रहा था देह व्यापार, मालिक और मैनेजर सहित दो युवती गिरफ्तार

गुरुग्राम। सेक्टर-50 थाना एरिया के शॉपिंग मॉल में स्पॉ की आड़ में चल रहे एक देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ सेक्टर-50 पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामलेे में अन्य जानकारी जुटा रही है।
पुलिस के मुताबिक, ऑकस क्वांटम मॉल सेक्टर 51 में गोल्ड स्पा सेंटर में देह व्यापार किए जाने की सूचना गुडग़ांव पुलिस को मिली थी। एसीपी अभिलक्ष जोशी ने मामले में एक टीम गठित कर मौके पर भेजी। टीम ने मौके पर जब रेड की तो सूचना सही पाई गई। इस पर टीम ने स्पा सेंटर के मैनेजर साउथ सिटी-2 निवासी योगेश, स्पा सेंटर मालिक सेक्टर-15 निवासी भगत सिंह को काबू कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त दो महिलाओं को भी काबू किया है। जिसमें से एक महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली है जो यहां किराए पर रहती है। वहीं दूसरी महिला मथुरा की रहने वाली है, यह भी किराए पर रहती है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ अवैध मानव तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को भोंडसी जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मालिक व मैनेजर ने देह व्यापार में धकेला
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि स्पा सेंटर मालिक व मैनेजर ने दोनों महिलाओं को देह व्यापार में धकेला हुआ था। इसकी एवज में वह 2000 रुपए प्रति ग्राहक के अनुसार वसूली करते थे। स्पॉ कराने वाले ग्राहकों से एक्सट्रा सर्विस के नाम पर यह वसूली की जाती थी। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है, हम किसी अन्य व्यक्ति की संलप्तिता के बारे में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS