सोनीपत : स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, पांच युवती और तीन युवक गिरफ्तार

सोनीपत : स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, पांच युवती और तीन युवक गिरफ्तार
X
गिरफ्तार की गई सभी युवतियां दिल्ली की रहने वाली हैं और युवक सोनीपत व दिल्ली के हैं। स्पा सेंटर का संचालक अंकित अभी फरार है।

हरिभूमि न्यूज़ : सोनीपत

डीएसपी ला एंड आर्डर की टीम ने कुंडली थाना क्षेत्र स्थित टीडीआइ माल के स्पा सेंटर में छापा मारकर देह व्यापार पकड़ा है। वहां से पांच युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों को यहां पर अनैतिक कार्य हाेने की जानकारी मिली थी। पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों को कुंडली में स्पा सेंटर में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डीएसपी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी की। पुलिस ने टीडीआइ माल स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार करने के आरोप में पांच युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी युवतियां दिल्ली की रहने वाली हैं और युवक सोनीपत व दिल्ली के हैं। पुलिस ने दिल्ली निवासी पंकज, सोनीपत निवासी हन्नी व दीपक को गिरफ्तार किया है। युवतियों व युवकों को दोपहर में अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। स्पा सेंटर का संचालक अंकित नाम का युवक फरार है। पुलिस टीम उसको तलाश कर रही है।

मुरथल के ढाबों से 12 युवतियों समेत 17 को पकड़ा था

मुरथल स्थित तीन ढाबों से सीएम फ्लाइंग की टीम ने चार दिन पहले छापा मारकर तीन विदेशी युवतियों समेत 12 युवतियों व पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के निशाने पर अभी कई ढाबे, होटल व स्पा सेंटर हैं। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Tags

Next Story