योग दिवस कार्यक्रम में पहुंची भाजपा नेत्री बबीता फौगाट का विरोध, किसानों ने फिर दिखाए काले झंडे

चरखी दादरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चरखी दादरी के जनता कॉलेज खेल स्टेडियम पहुंची भाजपा नेत्री एवं महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फौगाट का किसान- मजदूरों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे फौगाट खाप के प्रधान बलवंत नम्बरदार ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर भाजपा और जजपा नेताओं का योग दिवस के अवसर पर जनता में आने का विरोध किया जा रहा है और जब तक तीनों काले कानून रद्द नहीं होते हमारा विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इलाके की तमाम खाप, किसान, मजदूर, सामाजिक, व्यापारी और कर्मचारी संगठनों ने कई बार बीजेपी और जजपा के नेताओं को चेतावनी दी है उसके बावजूद ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आया रहे हैं। किसान नेता राजू मान ने कहा कि योग केवल बहाना है इसकी आड़ में गठबंधन सरकार के नेता भाईचारे को बिगाड़ने के लिए चोरी छिपे आयोजनों में भाग ले रहे हैं।
इससे पहले भाजपा नेत्री बबीता फौगाट के आने की सूचना पाकर सुबह 7 बजे दर्जनों किसान और मजदूर परसराम हेतराम स्कूल के पास अलग अलग साधनों में सवार होकर पहुंच गए थे। बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उनकी घेराबन्दी कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस बीच नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से आगे बढ़ने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग कर उन्हें आगे जाने से रोक दिया जिससे किसान और मजदूर वहीं सड़क पर बैठ गए और करीब सवा घन्टे तक नारेबाजी करते रहे। कार्यक्रम के बाद वहां से गुजर रही बबीता फौगाट को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लहरा और नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS