नॉन एनर्जी चार्ज वापस लेने की मांग को लेकर बिजली निगम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन

नॉन एनर्जी चार्ज वापस लेने की मांग को लेकर बिजली निगम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन
X
अधीक्षक अभियन्ता की ओर से ज्ञापन उसके सहायक मनोज शर्मा ने प्राप्त किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

भिवानी। जन संघर्ष समिति भिवानी ने बिजली निगम के अधीक्षक अभियन्ता कार्यालय के सामने नॉन एनर्जी चार्ज वापस लेने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा अधीक्षक अभियन्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहार लाल के नाम ज्ञापन दिया। अधीक्षक अभियन्ता की ओर से ज्ञापन उसके सहायक मनोज शर्मा ने प्राप्त किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ज्ञापन सौंपते हुए जन संघर्ष समिति भिवानी के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती मंहगाई,बेरोजगारी व आर्थिक संकट ने जनता की कमर तोड़ रखी है, वहीं गरीब से गरीब आदमी का बिजली बिल 2000 रुपये से कम नहीं आ रहा है, उसके बाद भी राज्य सरकार व बिजली निगम ने एकतरफा तौर पर मनमर्जी से नान अनर्जी चार्ज डालकर पहले से आर्थिक रूप से त्रस्त जनता पर और बोझ डाल दिया है, जो अवहनीय होगा। परिणामस्वरूप सरकार के इस एकतरफा निर्णय की जनता में भारी नाराजगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली निगमों में भारी अनियमितता के चलते भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है, सरकार इसको काबू करने की बजाए इसका खामियाजा जनता को ही भुगतने पर मजबूर किया जा रहा है। बिजली निगम से ही सेवानिवृत जूनियर अभियन्ता हरबन्श लाल कुकरेजा ने कहा कि जनता पर नान अनर्जी चार्ज डालने का कोई औचित्य नहीं है और यह मनमाना शुल्क तुरन्त सरकार व विभाग को वापिस लेना चाहिए, क्योंकि गरीब आदमी इसको सहन नहीं कर पाएगा। जबरदस्ती ऐसा करना जनता का अपमान है।

समिति नेताओं ने कहा कि आगामी कार्यक्रम इस शुल्क को वापस करवाने हेतु शहर व गांव में नुकड़ सभाएं करके जनता को आन्दोलित करके सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

Tags

Next Story