सरकारी स्कूलों में नहीं थम रहा विरोध : अध्यापकों की कमी को लेकर आदमपुर डाढी के ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

सरकारी स्कूलों में नहीं थम रहा विरोध : अध्यापकों की कमी को लेकर आदमपुर डाढी के ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला
X
ग्रामीणों ने मंगलवार तक का अल्टीमेटम देते हुए रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होने पर स्कूल गेट पर ताला जड़कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।

हरिभूमि न्यूज, बाढड़ा

सरकार की स्थानातंरण नीति के तहत विद्यालयों में पोस्ट कैप्ट किए जाने से रिक्त हुए पदों कारण सरकारी स्क्ूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसके कारण बाढड़ा हलके में इसका लगातार विरोध देखने को मिल रहा है। उसी कड़ी में शनिवार को गांव आदमपुर के ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और रिक्त हुए पदों पर नियुक्ति की मां को लेकर नारेबाजी की । वहीं ग्रामीणों ने मंगलवार तक का अल्टीमेटम देते हुए रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होने पर स्कूल गेट पर ताला जड़कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।

सरकार की अध्यापक ट्रांसफर पॉलिसी के चलते शिक्षकों के तबादले होने से गांव आदमपुर डाढी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संस्कृत, गणित और साईंस की पोस्ट कैप्ट कर दी गई है। जिसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारु रुप से नहीं हो पा रही है। उसी के चलते ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच छाजूराम की अगुवाई में स्कूल गेट पर एकत्रित होकर गेट पर ताला जड़ दिया और विद्यार्थियों सहित नारेबाजी कर रोष जताया।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में आसपास के आधा दर्जन गांवों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है और स्कूल में छात्र संख्या भी पर्याप्त हैं। इसके बावजूद विद्यालय में मैथ व साईंस जैसे अति महत्वपूर्ण विषय की पोस्ट कैप्ट कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव के मौजिज ग्रामीणों व आसपास के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने के बाद स्कूल गेट पर ताला जड़ा है ताकि शिक्षा विभाग व प्रशासन तक अपनी मांग को पहुंचाया जा सके।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षा अधिकारियों से बात की गई और उन्होंने मंगलवार तक मैथ, साईंस व संस्कृत की पोस्ट पर अध्यापकों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि मंगलवार तक विद्यालय में खाली पोस्ट पर नियुक्ति नहीं की गई तो वे स्कूल गेट पर परमानेंट ताला जड़कर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर देंगे।

Tags

Next Story