यमुनानगर : बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिला न दिए जाने पर अभिभावकों का प्रदर्शन

यमुनानगर : बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिला न दिए जाने पर अभिभावकों का प्रदर्शन
X
यमुनानग बुधवार को बच्चों को दाखिला देने की मांग को लेकर हरियाणा अभिभावक मंच यमुनानगर द्वारा लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया और जिला उपायुक्त को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

यमुनानगर :134-ए के तहत स्क्रीनिंग में पास हुए बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिला न दिए जाने को लेकर बुधवार को हरियाणा अभिभावक मंच यमुनानगर द्वारा लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया और जिला उपायुक्त को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

हरियाणा अभिभावक मंच यमुनानगर के विजय पाल सिंह ने कहा कि स्कूलों में दाखिले की अंतिम तारीख 15 जनवरी दी गई है । जिन बच्चों ने स्क्रीनिंग टेस्ट पास किया हुआ है। उन बच्चों को 134-ए के तहत तुम्हें दाखिला दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दाखिला ना होने से बच्चों के जहां पर भविष्य में पढाई की चिंता सताने लग रही है । वही बच्चे मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और निजी स्कूलों की तानाशाही से दाखिले में देरी की जा रही है। हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करें और 134-ए के तहत पास हुए बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला जल्द से जल्द दिलवाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक शामिल रहेँ ।

Tags

Next Story