मकान खाली करवाने गई टीम का विरोध : व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

अंबाला। मकान खाली कराने का विरोध करते हुए एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। मकान पर कब्जा लेने गई प्रशासन की टीम में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने अब आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सुसाइड का प्रयास करने समेत विभन्नि धाराओं में केस दर्ज किया है। अदालत के आदेश पर फील्ड कानूनगो कुलविंदर सिंह, पटवारी और पुलिस की टीम के साथ गांव नसीरपुर में मकान खाली कराने गए थे। यहां मकान मालिक जग्गा राम व उसके परिवार ने घर का गेट बंद करके मकान में आग लगा दी। धुएं में दम घुटने से जग्गा राम बेसुध भी हो गए थे।
आरोप है कि परिवार के सदस्यों ने जबरदस्ती मकान से निकालने पर आत्मदाह करने की धमकी दी। यही नहीं, जग्गा सिंह ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। मकान मालिक जग्गा राम और अजैब सिंह के बीच करीब 15 साल से केस चल रहा है। अदालत ने अजैब सिंह के हक में फैसला दिया था। कानूनगो की टीम कोर्ट के आदेशानुसार मकान खाली कराने गई थी। उधर, मकान मालिक का कहना है कि वह अनपढ़ है और उससे धोखे से कागजों पर साइन कराए हैं। उन्हें न तो अदालत के ऑर्डर मिले और न मकान खाली कराने का समय। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने आरोपी मकान मालिक जग्गा राम के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS