Sirsa में पीटीआई टीचर्स ने सांसद सुनीता दुग्गल के घर का किया घेराव

सिरसा। प्रदेश भर में नौकरी से हटाए गए पीटीआई अध्यापकों (PTI teachers) का धरना-प्रदर्शन जारी है। सिरसा में भी 27वें दिन धरना व क्रमिक अनशन लघु सचिवालय में जारी रहा। पीटीआई अध्यापकों ने शनिवार को लघु सचिवालय में बरनाला रोड पर रोष मार्च निकाला और प्रदर्शन करते हुए सिरसा व फतेहाबाद के पीटीआई टीचर्स हुडा स्थित सांसद सुनीता दुग्गल (MP Sunita Duggal) के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने सांसद आवास पर घेराव किया।
सुरक्षा के दृष्टिगत यहां भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। पीटीआई अध्यापकों व सवकर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। सरकार पर धोखेबाजी के आरोप जड़े। पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि सरकार ने बेवजह उन्हें नौकरी से निकाला है जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी। सरकार उन्हें विधायकी शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहाल करे अन्यथा वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
वहीं शारीरिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति के जिला प्रधान भूप सिंह ने कहा कि अभी तक शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा है। शनिवार को सांसद आवास पर घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उन्हें बहाल नहीं किया तो वे आरपार की लड़ाई लड़ेंगे और जेलों में जाने व मरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS