Bhiwani : पीटीआई अध्यापकों ने MLA Ghanshyam Saraf को काले झंडे दिखाकर किया प्रदर्शन

Bhiwani : पीटीआई अध्यापकों ने MLA Ghanshyam Saraf को काले झंडे दिखाकर किया प्रदर्शन
X
इस दौरान पीटीआई अध्यापकों (PTI teachers) ने कहा कि भाजपा सरकार उनके साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार (BJP Government) के सभी नुमाइंदों को अपनी बहाली के लिए गुहार लगाई लेकिन आज तक सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं दिया। वहीं धरने को समर्थन देने कांग्रेस के पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी भी पहुंचे।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने लघु सचिवालय के बाहर भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ (Ghanshyam Saraf) को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पीटीआई अध्यापक वीरभान मुआल ने किया।

इस दौरान सभी पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि भाजपा सरकार उनके साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार के सभी नुमाईंदों को अपनी बहाली के लिए गुहार लगाई लेकिन आज तक सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं दिया। हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रत्येक वर्ग के लोग खुश थे। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, कमेरा वर्ग, बेरोजगार युवा, कर्मचारी के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसले लिये थे। जब किसी का भी धरना प्रदर्शन होता था तो उनकी मांगों को बातचीत के माध्यम से पूरा किया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक वर्ष 2010 में लगे पीटीआई अध्यापकों की बहाली तक नहीं की है। उलटा उनका दोबारा से परीक्षा तक आयोजित करवाई गईए भाजपा सरकार शायद ये भूल गई है कि जब कोई कर्मचारी चयनीत होता है तो वो सभी प्रक्रिया पूरी करके ही ड्यूटी पर चढ़ता। दोबारा परीक्षा का तो कोई औचित्य ही नहीं बनता है। उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेष भावना भी करार दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जो साक्ष्य प्रस्तुत किये गए हैं वे आधारहीन नहीं हैं।

बीएसपी नेता श्रीभगवान, ज्ञान सिंह बागड़ी, जोगीराम मेहरा, सचिन अनार्य, रामफल देशवाल सीटू नेता, करतार सिंह ग्रेवाल जिला प्रधान किसान सभा, मा. शेर सिंह अखिल भारतीय किसान सभा, विनोद सांगा, दिलबाग जांगड़ा,विनोद पिंकू, राजेश ढाण्डा, वीरेंद्र घनघस, राजपाल तंवर जिला प्रधान शारीरिक शिक्षक संघ भिवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले समय में भाजपा सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा। आज के क्रमिक अनशन पर सतीश, मीनू, सुरेंद्र, सतीश,चांदराम, सत्यवान संडवा, विजेंद्र चौहान, विनोद वैद्य, सुनीता रोहिल्ला, प्रवीण, मुन्नी देवी, राजवंती आदि थे।

Tags

Next Story