जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बिना टूटी भेज दिए पानी का बिल, ग्रामीणों ने जताया रोष

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बिना टूटी भेज दिए पानी का बिल, ग्रामीणों ने जताया रोष
X
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की टूंटी ना लगे होने के बावजूद भी पानी के बिल दिए जा रहे हैं।

जींद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की टूंटी ना लगे होने के बावजूद भी पानी के बिल दिए जा रहे हैं। जींद युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूरज ने बताया कि पंचायती चुनाव के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा द्वारा पानी के बिल दिए गए थे जोकि पंचायती उम्मीदवारों द्वारा यह बिल भरें भी गए और अब फिर से 300 रुपये से लेकर पानी की टूंटी के बिल दिए जा रहे हैं जो कि नाजायज है। अभी तक तो पानी की टूंटी तो लगना दूर पानी की पाइप तक भी गलियों में नहीं बिछी है।

इसके बावजूद भी पानी के नाजायज बिल दिए जा रहे हैं। सूरज ने बताया कि पहले ही हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है और आज युवा वर्ग धक्के खाने को मजबूर हैं। महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आमजन का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है और देश में पिछले आठ वषोंर् में बेरोजगारी दर कई गुना बढ़ी है। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल भेज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Tags

Next Story