पंजाब विधानसभा चुनाव : हरियाणा पुलिस की संदिग्धों पर पैनी नजर, सीमा पर 7 अंतरराज्यीय नाके लगाए

पंजाब विधानसभा चुनाव : हरियाणा पुलिस की संदिग्धों पर पैनी नजर, सीमा पर 7 अंतरराज्यीय नाके लगाए
X
किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए पंजाब सीमाओं (Punjab borders) से लगते इलाकों में पुलिस तथा सुरक्षा बलों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है और बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस कर्मी हथियार व आवश्यक तकनीकी उपकरणों के साथ तैनात किए गए है।

कैथल : पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के मद्देनजर जिला कैथल से लगती पंजाब सीमा (Punjab Border) पर 7 अन्तर्राज्यीय पुलिस नाकें लगाए गए है।

एसपी ने बताया कि नाकों पर पंजाब चुनाव के चलते अतिरिक्त फोर्स लगा कर कडी निगरानी व चेकिंग की जा रही है, ताकि चुनाव में शरारती तत्व किसी तरह का खलल न डाल सकें। इसके लिए चेकिग के बिना वाहनों को नाके पार नहीं करने दिया जा रहा है। इसके साथ ही बार्डर नाकों द्वारा पंजाब हरियाणा पुलिस साथ मिलकर अवैध शराब, हथियार तथा नशीलें पदार्थों की तस्करी करनें वालों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए पंजाब सीमाओं से लगते इलाकों में पुलिस तथा सुरक्षा बलों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है और बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस कर्मी हथियार व आवश्यक तकनीकी उपकरणों के साथ तैनात किए गए है।

एसपी ने गुहला डिविजन के सभी थानों व चौकियों के प्रभारियों को आदेश जारी किए गए है कि अपने अपने थानाधिकार क्षेत्र में पंजाब सीमा से लगते गांवों में सरपंचों आम जनता से तालमेल करके शांति सुरक्षा स्थापित करना सुनिश्चित करेगें। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि डयुटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Tags

Next Story