ट्रेन की चपेट में आने से पंजाब के आंदोलनकारी किसान की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से पंजाब के आंदोलनकारी किसान की मौत
X
मृतक की पहचान करीब 47 वर्षीय गुरलाल निवासी संगरूर के रूप में हुई है। गुरलाल काफी समय से किसान आन्दोलन से जुड़ा था।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में आए पंजाब के एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान करीब 47 वर्षीय गुरलाल निवासी संगरूर के रूप में हुई है।

गुरलाल काफी समय से इस आन्दोलन से जुड़ा था। पांच दिन पहले ही गांव से यहाँ आया था। वीरवार को वह पुनः गांव जाने के लिए स्टेशन पर आया। जब किसान एक्सप्रेस आई तो चढ़ते वक्त उसका पाँव फिसल गया। इस दौरान गाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। मृतक तीन बच्चों का पिता था।

Tags

Next Story