पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
X
अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है, न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी थी।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

अशोका चौक के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड ने अपने रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर आर्य नगर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। जांच में पता चला है कि कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

मामले के अनुसार, इएसआई राज सिंह निवासी सालारा मोहल्ला काफी समय से पीएनबी बैंक में बतौर गार्ड नौकरी कर रहा था। उनके साथ ही पुलिस का एक और कर्मचारी तैनात था। उन्होंने अपने साथी को खाना लेने के लिए भेज दिया और पीछे से फंदा लगा लिया। जब उनका सहकर्मी वापस आया तो उन्हें घटना का पता चला।

सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है, न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है। हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story