बेअदबी मामले में राम रहीम से पूछताछ करने फिर सुनारिया जेल पहुंची पंजाब पुलिस की एसआईटी, दो घंटे में पूछे कई सवाल

बेअदबी मामले में राम रहीम से पूछताछ करने फिर सुनारिया जेल पहुंची पंजाब पुलिस की एसआईटी, दो घंटे में पूछे कई सवाल
X
आईजी के नेतृत्व में एसआईटी सुबह जेल में पहुंची। इस दौरान रोहतक पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। एसआईटी ने करीब दो घंटे तक जेल में रहकर रामरहीम से बेअदबी मामले में कई सवाल किए। इस दौरान पूछताछ करने के बाद टीम रवाना हो गई।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

पंजाब के फरीदकोट में बेअदबी मामले में जांच के लिए पंजाब पुलिस की एसआईटी बुधवार को सुनारियां जेल में पहुंची। एसआईटी ने हत्या और दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे राम रहीम से दो घंटे तक पूछताछ की। इस बार एसआईटी के दौरे को गुप्त रखा गया। इससे पहले भी एसआईटी दो बार राम रहीम से पूछताछ कर चुकी है।

मामले के अनुसार, आईजी के नेतृत्व में एसआईटी सुबह जेल में पहुंची। इस दौरान रोहतक पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। एसआईटी ने करीब दो घंटे तक जेल में रहकर रामरहीम से बेअदबी मामले में कई सवाल किए। इस दौरान पूछताछ करने के बाद टीम रवाना हो गई। इससे पहले भी टीम आईजी सुरेंद्र परमार के नेतृत्व में पूछताछ करके गई थी। बाद में एसआईटी ने कहा था कि रामरहीम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा। फरीदकोट कोर्ट द्वारा रामरहीम की पेशी के आदेश जारी होने के बाद भी पुलिस उसे पेश नहीं कर सकी थी। सुुरक्षा कारणों के चलते व्यक्तिगत पेशी पर रोक लगाई गई थी। हाल ही में रामरहीम को 21 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद जेल वापस लाया गया है।

यह है मामला

मामले के अनुसार, 2015 में पंजाब के बरगाड़ी से करीब पांच किमी दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे। सितंबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे मिले थे। आरोप है कि इन पोस्टर में अभद्र भाषा लिखी गई थी। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने मामले की जांच की। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। इसके बाद 25 अक्टूबर को एसआईटी की याचिका पर फरीदकोट कोर्ट से राम रहीम के 29 अक्टूबर के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किए गए। इस मामले में राम रहीम पक्ष हाईकोर्ट चला गया। इसके बाद हाईकोर्ट ने एसआईटी को सुनारिया जेल में ही राम रहीम से पूछताछ की अनुमति दी थी।

Tags

Next Story