यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहीं पंजाब रोडवेज की बसें

यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहीं पंजाब रोडवेज की बसें
X
जीएम गुलाब सिंह दूहन का कहना है कि अगर कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

पंजाब रोडवेज बस कर्मचारियों पर अधिक किराया वसूलने की शिकायत यात्रियों द्वारा लगातार की जा रही है। इस मामले में जींद डिपो महाप्रबंधक के पास कोई शिकायत तो फिलहाल नहीं पहुंची है। जीएम गुलाब सिंह दूहन का कहना है कि अगर कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यात्री सुमित लाठर ने कहा कि रोडवेज बस में जुलाना से जींद का किराया 30 रुपये लगता है। वहीं एक पंजाब रोडवेज की बस में उससे ज्यादा किराया वसूला गया है।

पंजाब रोडवेज की बस में यात्री से जींद से जुलाना का 35 रुपये किराया वसूला गया है। लाठर ने कहा कि जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो पंजाब रोडवेज की बस का चालक बस को तेज गति से भी चला रहा था। यात्री दुर्घटना होने से बचे। ऐेसे में यात्रियों में रोष बना हुआ है। एक ओर तो यात्रियों से किराया ज्यादा लिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चालक बस को ठीक ढंग से नहीं चला रहा था। अगर कोई दुर्घटना हो जाती तो यात्रियों को काफी चोट आ सकती थी। जींद डिपो के रोडवेज जीएम गुलाब सिंह दूहन ने कहा कि ऐेसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो उसके बारे में पता किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story