शुद्ध सरसो का तेल बताकर बेच रहा था मिलावटी तेल, सीएम फ्लाइंग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे लैब

हरिभूमि न्यूज हांसी। सीएम फ्लाइंग ने आज बरवाला रोड पर हिसार चुंगी व तिकोना पार्क के बीच स्थित एक फैक्टरी (Factory) में छापा मारा। इस दौरान सीएम फ्लाइंग के साथ आए फूड एंड सेफ्टी विभाग के डॉक्टर अरविंद्रजीत सिंह की टीम ने तीन अलग-अलग ब्रांड के सरसों तेल के सैंपल लिए। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि इस फैक्टरी में अलग-अलग ब्रांड की बोतलों में खराब तेल मिलाकर बेचा जा रहा है।
इंस्पेक्टर विक्रम भादू ने बताया कि इस फैक्टरी में तीन-चार ब्रांड के लेबल लगे हुए तेल की पैकिंग (packing) मिली हैं। इन लेबल लगी बोतलों में दूसरा तेल मिलाकर सरसों का शुद्ध तेल बताकर बेचा जा रहा था। जो लेबल मिले हैं। उनमें नटखट गोपाल, नन्हा श्याम व मुक्ति फूड ब्रांड के लेबल पाए गए हैं। फैक्टरी संचालक से इन कंपनियों के लाइसेंस मांगे गए तो वह केवल मुक्ति फूड का ही लाइसेंस दिखा पाया।
फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने सभी तरह के ब्रांड के सेंपल लिए हैं। जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। लैब से यदि खराब तेल की रिपोर्ट आती है तो फैक्टरी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मिले अन्य ब्रांड का लाइसेंस न दिखाए जाने के बाद सीएम फ्लाइंग फैक्टरी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कार्यवाही में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS