Jind : सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील फिल्म बनाकर डाली, जानें फिर क्या हुआ

Jind :  सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील फिल्म बनाकर डाली,  जानें फिर क्या हुआ
X
शिकायत के बाद गढ़ी थाना पुलिस ने गांव धमतान साहिब निवासी पंकज के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

बच्चों की अश्लील फिल्में सोशल मीडिया (Social media) पर डालने पर गढ़ी थाना पुलिस ने साइबर सेल (Cyber ​​cell) प्रभारी पंचकूला की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइबर सेल पंचकूला को किसी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील फिल्म बनाकर डाली गई है। वह फिल्म उसके नाबालिग बच्चों के मोबाइल पर आ गई। जिसके आधार पर साइबर सेल पंचकूला ने बच्चों की अश्लील फिल्म भेजने के स्रोत को खंगालना शुरू किया तो सामने आया कि जिस मोबाइल फोन से बच्चों की अश्लील फिल्म भेजी गई थी वह मोबाइल फोन गांव धमतान साहिब निवासी पंकज का है। बच्चों की अश्लील फिल्म किन-किन मोबाइलों से होकर आगे फारवर्ड हुई उनकी लिस्ट दस पेजों तक जा पहुंची। मामला गढ़ी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव का पाए जाने पर साइबर सैल पंचकूला थाना प्रभारी ने दस पेजों की लिस्ट तथा सीडी को गढ़ी थाना भेजकर पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की। जिसके आधार पर गढ़ी थाना पुलिस ने गांव धमतान साहिब निवासी पंकज के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीआईए नरवाना थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अश्लील फिल्म सोशल मीडिया पर डाली गई थी, जो फारवर्ड होती बच्चों के पास चली गई। अभिभावकों द्वारा साइबर सेल पंचकूला को शिकायत दी गई थी। अश्लील फिल्म गांव धमतान साहिब के युवक के मोबाइल से डाली गई थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story