PWD विभाग का कारनामा देखिए, बीच रास्ते खड़े पेड़ और बिजली पोल को हटाए बिना बना दी सड़क

PWD विभाग का कारनामा देखिए, बीच रास्ते खड़े पेड़ और बिजली पोल को हटाए बिना बना दी सड़क
X
गांव के लोगों को कहना है कि सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल तथा वृक्ष हटवाने को लेकर अनेक बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक भी सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल तथा वृक्ष को नहीं हटाया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जींद के गांव पेगा में नहरी कोठी की तरफ जाने वाली सड़क के बीचों-बीच खड़े बिजली के पोल तथा वृक्ष की अनदेखी कर पीडब्ल्यूडी विभाग ने सडक का निर्माण कर दिया। सडक के बीच में खड़े पोल तथा पेड़ से हादसे होने की संभावना बनी हुई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा बिजली निगम को रिमांइडर भी भेजे गए लेकिन सड़क के बीच से पोल नहीं हटाया गया। लोगों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नहरी कोठी से लेकर किठाना मंडी की तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण किया है, लेकिन निर्माण के दौरान विभाग ने सड़क के बीचों के बीच खड़े बिजली के पोल तथा वृक्ष को नहीं हटाया गया। जिसके कारण उक्त सड़क से भारी वाहनों का निकलना बिल्कुल बंद हो गया है।

जबकि फसली सीजन के दौरान किसानों को इसी रास्ते से किठाना मंडी में अपनी फसल बेचने जाना पड़ेगा। गांव के लोगों को कहना है कि सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल तथा वृक्ष हटवाने को लेकर अनेक बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक भी सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल तथा वृक्ष को नहीं हटाया। ऐसे में गांव के लोगों को समस्या के समाधान के लिए बार-बार विभागों के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से सड़क के बीचों-बीच खड़े बिजली के पोल तथा वृक्ष हटवाने की मांग की है ताकि फसली सीजन के दौरान कि सानों तथा राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

बिजली निगम को दिए चार बार रिमांइडर पत्र : जेई

पीडब्ल्यूडी उचाना के जेई कुलबीर ने बताया कि सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल तथा वृक्ष के अलावा वहीं अन्य काम गांव की फिरनी में खड़े बिजली के पोल हटवाने को लेकर चार बार रिमांइडर पत्र नगूरां निगम को भेज चुके हैं लेकिन अभी तक निगम की तरफ से किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया है। अगर निगम एस्टीमेट बनाकर विभाग को दें तोे विभाग रूपये जमा करवाने के लिए तैयार है। सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Tags

Next Story