ईंट भट्ठा मजदूरों में झगड़ा : पति का बचाव करने पहुंची महिला की लाठी मारकर हत्या

ईंट भट्ठा मजदूरों में झगड़ा : पति का बचाव करने पहुंची महिला की लाठी मारकर हत्या
X
सदर थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर एक मजदूर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद। गांव दरियावाला ईंट भट्ठा पर शराब पीकर झगड़ रहे मजदूरों के बीच बचाव करने पहुंची अधेड़ उम्र मजदूर महिला की लठ मार कर हत्या कर दी गई । सदर थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर एक मजदूर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव चंडी जिला नालंदा बिहार निवासी सूद्धांत मांझी परिवार समेत गांव दरिया वाला ईंट भट्ठा पर ईट पाथने का कार्य करता है। जिसकी पड़ोस में झुग्गी डाल कर रह रहे मजदूर गांव मकसूदपुर जिला शाहजहांपुर बिहार निवासी उदय माझी से शराब पीकर कहासुनी हो गई। उदय माझी ने सुद्धांत मांझी को पीटना शुरू कर दिया ! जिस पर सुद्धांत मोदी की पत्नी चिंता माझी 50 अपने पति को बचाने लगी, उसी दौरान उदय ने लाठी से चिंता माझी पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चिंता माझी को पहले सामान्य अस्पताल फिर पीजीआई रोहतक ले जाएगा। जहां पर बीती रात चिंता माझी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के पति सूदांत मांझी की शिकायत पर मजदूर उदय मांझी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की शराब पीकर मजदूरों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story