पंचायत चुनाव में चली लाठी और गंडासियां : बुजुर्ग महिला के वोट का गलत इस्तेमाल करने पर विवाद, गाड़ियों के शीशे तोड़े

हरिभूमि न्यूज : कलायत/कैथल
हरियाणा पंचायत चुनाव में कैथल के कलायत खंड के अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा में सरपंच चुनाव में बुजुर्ग महिला मतदाता के वोट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पर राजकीय स्कूल में स्थित पोलिंग बूथ पर विवाद खड़ा हो गया। तनावपूर्ण स्थिति के चलते दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पोलिंग स्टेशन के मुख्य द्वार पर जमकर पथराव, लाठी, जेली और डंडे चले। इसके चलते पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता घबरा गए। इस दौरान पोलिंग स्टेशन पर कुछ देर मतदान प्रभावित रहा। दोपहर करीब एक बजे मचे इस बवाल में पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयवीर सिंह की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जबकि वोट पोल करने आए दिलबाग सिंह की गाड़ी के शीशे टूट गए। टकराव में कई लोग जख्मी हुए हैं। कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल द्वारा करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। तनावपूर्ण माहौल को काबू पाने के लिए डीएसपी सज्जन कुमार के नेतृत् व में कलायत थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक, साीआईए व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने आरोप आयत किया कि बाहरी लोगों को दंगा भडकाने के लिए हायर किया गया। हायर किए गए बाहरी लोगों के पराश्रय के ठिकानों पर पुलिस टीमों ने दबिश दी। पोलिंग स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित एक बड़े आलिशान मकान को पुलिस ने घेर लिया। जो लोग मकान के अंदर थे उन्होंने मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया ताकि पुलिस फोर्स प्रवेश न कर पाए। पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए मकान की ऊंची दीवारों को फांदकर इसमें ठहरे लोगों ने खेतों से फरार होने का भरसक प्रयास किया। लेकिन पुलिस की गोलबंदी के चलते अधिकांश धरे गए।
अधिकारियों ने किया गांव का दौरा
गांव जुलानी खेड़ा में कानून-व्यवस्था और शांति पूर्वक मतदान को सुनिश्चित करने के लिए सांय 3 बजे जिला उपायुक्त डा.संगीता तेतरवाल ने जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद के साथ दौरा किया। इस दौरान डीएसपी सज्जन कुमार, चुनाव अधिकारी मयंक भारद्वाज, सहायक चुनाव अधिकारी हरिंद्र पाल, बीडीपीओ रोजी सिंह और चुनावी व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के साथ पोलिंग स्टेशन का मुआयना किया। डीसी ने कहा कि शांति पूर्वक और अधिक से अधिक मतदान के लक्ष्य को लेकर प्रशासन चौकस है। जुलानी खेड़ा गांव में वोटिंग को लेकर जो विवाद हुआ उस पर कानूनी प्रक्रिया अनुसार संज्ञान लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS