Fatehabad : संदिग्ध प्रेमी जोड़े से पूछताछ की तो पुलिस पर ही हमला कर दिया

हरिभूमि न्यूज: भूना
उकलाना रोड पर प्रीति मैरिज पैलेस के सामने बुधवार की देर रात्रि को एक संदिग्ध प्रेमी जोड़े (Lover couple) से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस टीम(Police team) के साथ दोनों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना में एक हेड कांस्टेबल(Head constable) की वर्दी फाड़ दी और ईंटों से चोटें मारी तथा सब इंस्पेक्टर की पगड़ी को जमीन पर गिरा दिया। महिला व उसके प्रेमी ने हेड कांस्टेबल को चोटे मारी। जिसको लेकर हैड कांस्टेबल सुखबीर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती किया गया है। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
बीती देर रात्रि पीसीआर भूना इंचार्ज एएसआई विजय कुमार उकलाना रोड पर प्रीति मैरिज पैलेस के सामने रात्रि गश्त कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक औरत व एक आदमी दिखाई थी तथा उनके पास में एक कार नंबर एचआर 22आर 6018 भी खड़ी थी। परंतु जब पीसीआर इंचार्ज कार के नजदीक पहुंचे तो महिला एवं पुलिस ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। एएसआई विजय कुमार ने थाना भूना में फोन करके सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन से सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह व हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह मौका पर पहुंचे। उक्त महिला व उसके सहयोगी ने पुलिस के साथ पुनः गाली गलौच करना शुरू किया व हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह की वर्दी फाड़ दी तथा चोट मारी। उक्त महिला ने सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह की पगड़ी हाथ मार कर नीचे जमीन पर गिरा दी और काफी खींचतान किया। मगर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उपरोक्त महिला मॉडल टाउन भूना में रहती है। जिसने पुलिस में पहले कई लोगों के खिलाफ दुष्कर्म तथा छेड़छाड़ के कई मुकदमे दर्ज करवाए हुए है। महिला का प्रेमी रमेश कुमार वासी गोरखपुर का रहने वाला है। हेड कांस्टेबल सुखबीर को हल्की चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में मेडिकल करवाया गया। पुलिस जांच अधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि दोनों के विरुद्ध धारा 186, 294, 332, 353, 427, 506, 34 भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह कहते हैं एसएचओ
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह नैन ने बताया कि उपरोक्त महिला व पुरुष ने शराब पी रखी थी तथा सरेआम अश्लील हरकतें कर रहे थे। पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो पुलिस पर हमला कर दिया। हमलावर महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS