नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता को लेकर खड़े हुए सवाल, जजपा विधायक जोगीराम सिहाग का वीडियो वायरल

नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता को लेकर खड़े हुए सवाल, जजपा विधायक जोगीराम सिहाग का वीडियो वायरल
X
वायरल वीडियो में बताया गया कि यह सड़क गांव धांसू में दो दिन पहले ही बनी थी। विधायक के समर्थक सड़की की क्वालिटी को लेकर नाराजगी जताते हुए एक साथी को वीडियो बनाने की बात कहते हैं।

हिसार : बरवाला हलके के जजपा विधायक जोगीराम सिहाग का खराब गुणवत्ता वाली नवनिर्मित सड़क का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बरवाला हलके के जजपा विधायक जोगीराम सिहाग व उनके समर्थक गाड़ी से उतरते हैं और एक सड़क की खराब गुणवत्ता की बात कहते हैं। इस दौरान सिर्फ पांव से हल्की खुरचने पर ही सड़क टूटकर बाहर आ जाती है।

वायरल वीडियो में बताया गया कि यह सड़क गांव धांसू में दो दिन पहले ही बनी थी। विधायक के समर्थक सड़की की क्वालिटी को लेकर नाराजगी जताते हुए एक साथी को वीडियो बनाने की बात कहते हैं। इसके बाद विधायक और उनके समर्थक वीडियो के जरिये सड़क को एक पांव से हल्का दबाव देने पर टूट जाने पर उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हैं। महज कुछ सेकेंड्स की तीन-चार वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गई।

ग्रामीणों ने मौजूद विधायक से कहा कि नवनिर्मित सड़क को बिना रोड़ी, बजरी के रेत के ऊपर ही बना दिया गया है। उन्होंने विभाग के ठेकेदार का लाइसेंस रद करने की मांग की। इस पर विधायक ने कहा कि जिस ठेकेदार को गांव की सड़क बनाने का ठेका दिया गया है, उसकी काफी शिकायतें आ चुकी हैंं। मार्केटिंग बोर्ड से उस ठेकेदार को पहले ही ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है और ठेकेदार की ऐसी ही कार्यशैली रही तो बीएंड आर विभाग भी उसका सड़क बनाने के ठेके का लाइसेंस रद कर देगा। साथ ही विधायक ने ग्रामीणों को उक्त ठेकेदार के अन्य जगहों पर चल रहे कार्यों की निगरानी की सलाह दी। विधायक जोगीराम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस मामले में बीएंड आर विभाग के एससी व एक्सीयन को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। विधायक जोगीराम ने उपस्थित विभाग के जेई से नियम मुताबिक सड़क बनाए जाने के बारे में कदम उठाने के निर्देश दिए। विधायक के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की लोगों में चर्चा होने के साथ उसे अन्य मोबाइल फोन पर शेयर किया जाने लगा। गौरतलब है कि सिहाग बीते कुछ समय से भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की कार्यशैली में कई मुद्दों को लेकर अंसतुष्टता जताते रहे हैं।


हिसार : धांसू में ग्रामीणों से बातचीत करते जोगीराम सिहाग।


Tags

Next Story