Quiz Competition 2022 : केबीसी की तर्ज पर क्विज कंपीटिशन, इन स्कूलों के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग

Quiz Competition 2022 :  केबीसी की तर्ज पर क्विज कंपीटिशन, इन स्कूलों के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग
X
जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सिरसा में 17 और 18 अक्तूबर को होगी।

सिरसा। विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी परिषद की विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सिरसा में 17 और 18 अक्तूबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कीर्तिनगर में होगी।


जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन 17 अक्तूबर को सीबीएसई/आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों व दूसरे दिन 18 अक्तूबर को हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिला स्तर से विजेता विद्यार्थी जोनल स्तर पर जाएंगे। जोनल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को क्रमश: 20 हजार, 15 हजार और 12 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं स्टेट लेवल पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को क्रमश: 60 हजार, 50 हजार और 40 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्रोई ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को लेकर निर्देश आ चुके हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक स्वभाव बनाना व जिज्ञासा की गहरी भावना पैदा करना है।

Tags

Next Story