हाइवे पर दो कारो के बीच रेस, डिवाइडर के पिलर्स तोड़ती हुई तीसरी कार से जा टकराए

घरौंडा। हाईवे पर दो कारो के बीच हुई रोड़ रेस एक बड़े हादसे का कारण बनी। ओवर स्पीड होने की वजह दोनों कारे डिवाईडर के पिलर्स को तोडती हुई एक अन्य कार से टकराई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में तीन कारे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के खौफ से कार में सवार दो बच्चे व दो महिलाए बुरी तरह से सहम गई। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानी नुक्सान ही हुआ। पुलिस दुर्घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
शनिवार देर शाम हाइवे के फ्लाई ओवर पर पानीपत से चंडीगढ़ की तरफ एक क्रूज व हुंडई वरना कार में रेस लगी हुई थी। अराईपूरा रोड के सामने दोनों तेज रफ़्तार कारे डिवाइडर को तोड़ती हुई विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से जा टकराई। रोंग साईड टक्कर मारने वाली दोनों कारो की स्पीड इतनी अधिक थी की उनकी टक्कर से सडक के बीच लगे डिवाईडर के दस पिलर्स टूट गए।
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि दोनों कारों में सवार दोस्तों के बीच रेस लगी हुई थी। तेज रफ़्तार और एक दुसरे से आगे निकलने की होड़ में कारो का संतुलन बिगड़ गया और दोनों कारो ने डिवाइडर को तोड़ते हुए चंडीगढ़ - दिल्ली मार्ग पर सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी ।
बाद में क्रूज कार एक बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। कार रेस का शिकार हुई स्वफ्टि कार में पूर्व पुलिस कर्मी ईश्वर सिंह के परिवार की दो महिलाएं व दो छोटे-छोटे बच्चे सवार थे ।
हादसे के बाद दोनों महिलाए व बच्चे बुरी तरह से सहम गए। एक अन्य कार चला रहे ईश्वर सिंह ने बताया कि दो कारो के बीच कम्पीटीशन हो रहा था तेज रफ़्तार कारो ने रोंग साईड आकर उनकी कार को टक्कर मारी है।
हुंडई व क्रूज कार चला रहे नवीन व अनुज ने बताया कि वे दिल्ली से आ रहे थे। ओवरटेक करते समय आगे आये ऑटो को बचाने के चक्कर में कार डिवाईडर तोड़ कर दूसरी तरफ पहुँच गई। हादसा होने से हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दुर्घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों क्षतग्रिस्त को हटवा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS