Rai Horror Killing Case : जानें कहां तक पहुंचा बेटी की हत्या कर नहर में फेंकने का मामला

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
राई थाना क्षेत्र में इज्जत के नाम बेटी की हत्या करने के मामले में राई थाना पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित वीरेंद्र निवासी रिठाल का है। आरोपित युवती के पिता की बुआ का पौत्र है। आरोप है कि उसने ही कार के अंदर युवती की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश करेगी। वारदात में आरोपित पिता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
गांव मुकीनपुर की कनिका ने पिता विजयपाल के दोस्त वेदप्रकाश से प्रेम विवाह कर लिया था। जिससे नाराज होकर उसके पिता ने बेटी को 6 जुलाई को बहाने से बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोप है कि वह उसे राई थाना के सामने से कार में बैठाकर पहले रोहतक ले गया था। वहां उसने बेटी को वेदप्रकाश से दूर रहने को कहा था। नहीं मानने पर अपनी बुआ के पौत्र वीरेंद्र को रोहतक बाईपास पर बुला लिया था। बाद में खेड़ी दमकन के पास लाकर उसकी कार में हत्या कर दी। बाद में कनिका का शव मेरठ में ले जाकर गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में वियजपाल को गिरफ्तार कर इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया था। आरोपित ने ही वीरेंद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कही थी। अब राई थाना पुलिस ने आरोपित वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही विजयपाल को भी सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चुनरी से दबाया था गला, बाद में जला दी थी
पुलिस की जांच में सामने आया था कि जिस चुनरी से कनिका का गला दबाया गया था उसे भी आरोपितों ने अन्य कपड़ों के साथ सलीमसरा माजरा के पास खेतों में जला दिया था। पुलिस आरोपित विजयपाल की निशानदेही पर जला हुआ कुछ सामान, वारदात में प्रयुक्त कार व मामले से जुड़ी दो वीडियो पहले ही बरामद कर चुकी है।
नहीं लग सका शव का सुराग
पुलिस के अनुसार मेरठ में गंगनहर के अंदर 70 किलोमीटर तक सभी हेड के पास जाकर युवती के शव की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने के चलते शव के क्षत-विक्षत होने के बाद नहर में खुर्द-बुर्द होने का भी अंदेशा है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य सबूत जुटाने में लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS