सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग की टीम का छापा, प्लाईवुड फैक्ट्री से यूरिया खाद से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी

यमुनानगर : सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को यमुनानगर के दामला स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री से यूरिया के बैग से भरी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी। गाड़ी में यूरिया के 40 बैग भरे थे। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई शुरु कर दी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री उडनदस्ते की टीम को सूचना मिली थी कि गांव दामला स्थित भगवती प्लाईवुड फैक्ट्री में यूरिया से भरी एक पिकअप गाड़ी पहुंचने वाली है। सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग टीम ने कृषि उप निदेशक डॉक्टर जसवींद्र सैनी को मामले से अवगत करवाकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की टीम ने भगवती प्लाइवुड फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे कर निगरानी बढा दी। कुछ देर बाद यूरिया खाद से भरी पिकअप गाड़ी फैक्ट्री में पहुंच गई। फैक्ट्री में जैसे ही खाद से भरी गाड़ी पहुंची तो वहां तैनात फैक्ट्री के गार्ड ने गेट बन्द कर दिया। इस दौरान सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की टीम फैक्ट्री मे भीतर जाने लगी तो गार्ड ने उन्हें जाने नहीं दिया। बाद में टीम ने किसी तरह गेट खुलवाकर फेक्ट्री में प्रवेश करके खाद से भरी गाड़ी को कब्जे में लिया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे कृषि में उपयोग करने वाले यूरिया खाद के 40 बैग बरामद हुए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर फैक्ट्री मलिक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
-ग्लू बनाने के लिये यूरिया का करते हैं प्रयोग
कृषि विभाग के उप निदेशक ड़ा. जसवींद्र सेनी ने बताया कि फैक्ट्री से खाद से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी गई है। फैक्ट्री संचालक यूरिया खाद का प्रयोग ग्लू बनाने के लिए करते हैं। इस संबध में प्लाईवुड फैक्ट्री संचालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें यूरिया खाद का इस्तेमाल करने पर करवाई की चेतावनी भी दी हुई है। मगर इसके बावजूद कुछ फैक्ट्री संचालक यूरिया खाद का ग्लू बनाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा जो भी फैक्ट्री संचालक यूरिया खाद का प्रयोग करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS