raid : पशु व्यापारी के घर इनकम टैक्स की नूंह में रेड, करोड़ों का कैश व जेवरात मिलने की खबर

raid : पशु व्यापारी के घर इनकम टैक्स की नूंह में रेड, करोड़ों का कैश व जेवरात मिलने की खबर
X
नूंह में कुरैशी मोहल्ला स्थित इनकम टैक्स की टीम ने पशु व्यापारी उमर मोहम्मद के घर पर छापा मारा। 5 गाड़ियों में सवार इनकम टैक्स विभाग के करीब 8 अधिकारी व कर्मचारी सीआरपीएफ के करीब दर्जनभर जवानों के साथ पहुंचे। इनकम टैक्स की टीम ने पशु व्यापारी उमर मोहम्मद के घर के दरवाजे बंद कर घर में नकदी व जेवरात तलाशे और बड़ी संख्या में नगदी व जेवरात बरामद किए है।

मेवात। नूंह शहर के वार्ड नंबर 6 के कुरैशी मोहल्ला में इनकम टैक्स की टीम ने पशु व्यापारी उमर मोहम्मद के घर पर छापा मारा। 5 गाड़ियों में सवार इनकम टैक्स विभाग के करीब 8 अधिकारी व कर्मचारी सीआरपीएफ के करीब दर्जनभर जवानों के साथ पहुंचे। इनकम टैक्स की टीम ने पशु व्यापारी उमर मोहम्मद के घर के दरवाजे बंद कर घर में नकदी व जेवरात इत्यादि को तलाशना शुरू कर दिया। पुष्पेंद्र पुनिया डिप्टी कमिश्नर गुरुग्राम इनकम टैक्स की अगुवाई में छापामारी कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम को करोड़ों रुपये का कैश मिलने के साथ सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं। इनकम टैक्स की टीम के कर्मचारी नोट गिनने की मशीन लेकर अंदर प्रवेश करते हुए भी दिखाई दिए। इनकम टैक्स के अधिकारी व कर्मचारी घर के अंदर कार्रवाई करने में जुटे रहे। घर के बाहर आस-पड़ोस के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। इनकम टैक्स के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं दी गई। सबसे खास बात यह है कि सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर यह कार्रवाई की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात तक कार्रवाई करने में टीम जुटी रहेगी। कुछ देर के लिए इनकम टैक्स के कुछ कर्मचारी बाहर जरूर आए, लेकिन इस रेड के बारे में कुछ भी बोलने से साफ कतराते नजर आए। कुल मिलाकर इस बात का पता तो इनकम टैक्स की रेड पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी रकम तथा जेवरात पशु व्यापारी उमर मोहम्मद के नूंह स्थित आवास से इनकम टैक्स की टीम को मिले हैं। परंतु इतना जरूर है कि इसके बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

खबर मिल रही है कि इनकम टैक्स की टीम देशभर में एक साथ 19 स्थानों पर छापे मारने का काम कर रही है। सूत्र बताते हैं कि पशु व्यापारी उमर मोहम्मद ने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है। जिसके लिए इनकम टैक्स की रेड उनके आवास पर की गई है। पूरी सच्चाई का पता लगने में तो कुछ घंटे का समय लग सकता है, लेकिन कई घंटे से चल रही कार्रवाई से इतना साफ है कि उमर मोहम्मद के घर पर इनकम टैक्स की टीम को बड़ी रकम व जेवरात बरामद हुए हैं।

Tags

Next Story