सीएम फ्लाइंग का कूलर फैक्टरी पर छापा : टीम को न मालिक मिला न ही दस्तावेज, नाेटिस देकर लौटे अधिकारी

हरिभूमि न्यूज. जींद
भिवानी रोड विकास नगर में शुक्रवार दोपहर को सीएम फ्लाइंग ने कूलर फैक्टरी पर छापेमारी की। जिसमें आबकारी एवं कराधान (जीएसटी) तथा नगर परिषद की टीम शामिल हुई। मालिक के फैक्टरी में मौजूद न होने के चलते दोनों विभागों की टीमों ने नोटिस जारी कर 13 जनवरी तक फैक्टरी से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड विकास नगर में गुप्ता इंडस्ट्री के नाम से बिना सीएलयू व एनओसी के तहत कूलर फैक्टरी चल रही है। जिसके टैक्स भुगतान में भी काफी हेराफेरी हो सकती है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक रविंद्र के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें आबकारी एवं कराधान अधिकारी नरेश अहलावत तथा नगर परिषद के एलओ सचिन गोयल टीम के साथ शामिल हुए।
संयुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर को फैक्टरी में दस्तक दी। फैक्टरी में काफी संख्या में कूलर व अन्य उपकरण रखे हुए थे। फैक्टरी की जमीन व निर्माण से संबंधित सीएलयू तथा एनओसी व सेल के दस्तावेज मांगे गए। मालिक के वहां पर मौजूद न होने के चलते टीम को दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर आबकारी एवं कराधान (जीएसटी) तथा नगर परिषद ने नोटिस जारी कर मालिक को 13 जनवरी तक अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि फैक्टरी बिना सीएलयू, एनओसी के चलने साथ ही टैक्स से संबंधित खामियां की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई थी। मालिक के फैक्टरी में न होने के चलते दोनों विभागों ने नोटिस जारी कर फैक्टरी से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS