HBSE Exam : सोनीपत में परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी, नकल के 36 मामले दर्ज, एक ही स्कूल में 28 नकलची मिले

HBSE Exam : सोनीपत में परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी, नकल के 36 मामले दर्ज, एक ही स्कूल में 28 नकलची मिले
X
अकेले शहजादपुर स्थित एमपीजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 मामले सामने आए हैं। बोर्ड के संयुक्त सचिव की फ्लाइंग ने ये मामले पकड़े हैं। इसके साथ ही शहजादपुर स्कूल के पर्यवेक्षक को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार से मुक्त किया गया है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत- भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का दौर चल रहा है। परीक्षाओं में हर बार की तरह इस बार भी नकल पूरी तरह से हावी है। शुक्रवार को 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में जिले में कुल 36 नकल के मामले पकड़े गए। इसमें से अकेले शहजादपुर स्थित एमपीजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 मामले सामने आए हैं। बोर्ड के संयुक्त सचिव की फ्लाइंग ने ये मामले पकड़े हैं। इसके साथ ही शहजादपुर स्कूल के पर्यवेक्षक को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार से मुक्त किया गया है।

संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई और नकल के 36 मामले दर्ज किए गए। जिसमें परीक्षा केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करेवड़ी में 1, एमपीजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर में 28, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल-2 में 1 तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखौली में अनुचित साधन के 06 केस शामिल हैं।उन्होंने आगे बताया कि एमपीजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर पर कार्यरत पर्यवेक्षक सविता मॉडर्न हाई स्कूल सोनीपत के टीजीटी प्रदीप चौहान व राजकीय उच्च विद्यालय सलीमसर माजरा के पीटीआई अमित दहिया को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया है।

वहीं बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी.यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) भौतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाएं प्रदेशभर में सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक संचालित हुई। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उन द्वारा स्वयं जिला-पलवल व उप-मण्डल हथीन के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा कुछ परीक्षा केन्द्रों पर गहनता से तलाशी के उपरान्त नकल के 25 मामले दर्ज किए। उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला- सिरसा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., भावदीन (सिरसा) में नकल का 01 मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की तथा नकल के 36 मामले दर्ज किए गए, जिसमें परीक्षा केन्द्र रा.व.मा. वि. करेवड़ी में 01,एमपीजे रा.व.मा. वि. शहजादपुर में 28, रा.व.मा. वि., मुरथल-2 में 01 तथा रा.क.व.मा. वि., जखौली में अनुचित साधन के 6 केस शामिल हैं। वहीं परीक्षा ड्यूटी में कोताही के चलते 12 पर्यवेक्षक को कार्यभार मुक्त किया गया है।

Tags

Next Story