यात्रीगण ध्यान दें : हिसार-सिरसा के बीच 10 अक्टूबर को कई घंटे प्रभावित रहेगा रेल संचालन

यात्रीगण ध्यान दें : हिसार-सिरसा के बीच 10 अक्टूबर को कई घंटे प्रभावित रहेगा रेल संचालन
X

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

बठिंडा-हिसार रेलखंड में डींग-सुचना कोटली स्टेशन के बीच अंडरपास निर्माण कार्य के चलते 10 अक्टूबर को रात 11.35 से सुबह 5.35 तक छह घंटे के लिए ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण ने बताया कि गाडी संख्या 04087 तिलकब्रिज-सिरसा स्पेशल रेल सेवा रविवार को तिलकब्रिज से हिसार स्टेशन तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04088 सिरसा-तिलकब्रिज स्पेशल सिरसा की बजाय हिसार से प्रस्थान करेगी। इस अवधि के दौरान हिसार-सिरसा स्टेशनों के बीच आवागमन बंद रहेगा।

Tags

Next Story