बम की सूचना से अटकी रहीं रेल यात्रियों की सांसें, डॉग स्क्वायड टीम ने छाना प्लेटफार्मों का चप्पा-चप्पा

बम की सूचना से अटकी रहीं रेल यात्रियों की सांसें,  डॉग स्क्वायड टीम ने छाना प्लेटफार्मों का चप्पा-चप्पा
X
जब रेल यात्रियों को बताया गया कि यह सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेने के लिए किया गया मॉक ड्रिल है, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

गुरूवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस और आरपीएफ के जवान। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता। यह सब देखकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों की सांसें कुछ समय तक के लिए अटकी रहीं। बाद में जब उन्हें पता चला कि यह मॉक ड्रिल है, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।


पुलिस प्रशासन और आरपीएफ की ओर से आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल किया गया। एएसपी पूनम, डीएसपी मोहम्मद जमाल, सिटी एसएचओ संजय कुमार, जीआरपी एसएचओ भूपेंद्र सिंह और आरपीएफ के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह सांगवान, डॉग स्क्वायड से एसआई करण सिंह पूरे तामझाम के साथ रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए, तो लोगों को स्टेशन पर बम होने की आशंका सताने लगी। पुलिस और आरपीएफ की टीमों ने खोजी कुत्तों के साथ स्टेशन का कोना-कोना छानना शुरू कर दिया। बम निरोधक दस्ता अपना काम करने के लिए पूरी तरह तैयार रहा। इसी बीच जब रेल यात्रियों को बताया गया कि यह सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेने के लिए किया गया मॉक ड्रिल है, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।


इस मौके पर एएसपी पूनम ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए ऐसे पूर्वाभ्यास किए जाने जरूरी हैं। ऐसे मॉक ड्रिल आपात समय में कारगर साबित होते हैं। आरपीएफ के इंस्पेक्टर प्रदीप सांगवान ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पर हर स्थिति पर नजर रखता है। आरपीएफ के जवान हर समय प्लेटफार्मों की निगरानी करते रहते हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है।



Tags

Next Story