रेल रोको आंदोलन : तस्वीरों में देखें LIVE

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान पर रेल रोकाे आंदोलन के तहत किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। जींद मेें दिल्ली फिरोजपुर रेलवे लाइन जुलाना बरसोला तथा नरवाना में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया है। जुलाना में किसानों ने रेल को रोक रखा है वहीं जींद पानीपत रेलवे लाइन पर सफीदों में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। हिसार में रामायण गांव में रेलवे ट्रैक पर किसान पहुंच गए हैं।
रोहतक में भी मकड़ौली और लाखनमाजरा में किसान रेलवे ट्रैक पर बैँठ गए हैं। कुरुक्षेत्र में भी रेलवे स्टेशन पर किसान किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं।सिरसा में भी रेलवे ट्रैक पर किसानों द्वारा धरना दिया गया है। बहादुरगढ़ में डीएमआरसी ने सभी मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए हैं। रणनीति के तहत किसान चार बजे तक रेलवे ट्रैक पर बैठे रहेंगे। किसानों का कहना है कि इस दौरान यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वहीं आंदोलन के देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षा बल।
कुरुक्षेत्र में पटरी पर बैठकर हुक्का गुडगड़ाते किसान।
सोनीपत में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर दिया धरना।
सिरसा में रेलवे ट्रैक पर धरना देते किसान।
रोहतक के मकड़ौली में रेल ट्रैक पर बैठे आन्दोलनकारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS