Indian Railways : रेल टिकट देते नहीं तो बेटिकटों पर जुर्माना क्यों...

Indian Railways : रेल टिकट देते नहीं तो बेटिकटों पर जुर्माना क्यों...
X
जींद-सफीदों-पानीपत रूट पर अनेक लोग काम धंधे के लिए भी पानीपत के उद्योगों में जाते हैं जो मजबूरीवश बिना रेल टिकट के रेल में सवार होते हैं ऐसे अनेक यात्रियों ने बताया है कि उनसे पानीपत में जुर्माना वसूला गया है।

Jind News : उत्तर रेलवे (Northern Railway) की रोहतक-पानीपत-सफीदों-जींद रेल शाखा के दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधि सतबीर पांचाल ने रेल के दिल्ली मंडल प्रबंधक को शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया कि जब रेल विभाग (Railway Department) अपने अनेक रेलवे स्टेशनों पर रेल टिकट (Rail Ticket) के बिक्री की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है तो ऐसे रेलवे स्टेशनों से रेलगाड़ी में सवार होने वाले यात्रियों पर जुर्माना क्यों लगाया जाता है।

पांचाल ने इसकी प्रति रेल मंत्री को भी भेजी है जिसमें कहा गया है कि इस रेल शाखा के डेढ़ दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों पर टिकट की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग इन स्टेशनों से बेटिकट यात्रा करने को विवश हैं। पंचाल ने बताया कि जींद-सफीदों-पानीपत रूट पर अनेक लोग काम धंधे के लिए भी पानीपत के उद्योगों में जाते हैं जो मजबूरीवश बिना रेल टिकट के रेल में सवार होते हैं ऐसे अनेक यात्रियों ने बताया है कि उनसे पानीपत में जुर्माना वसूला गया है।

मंडल प्रबंधक को भेजे शिकायत पत्र में सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल टिकट की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है और कहा गया है कि जब तक रेल विभाग यह व्यवस्था नहीं करता ऐसे टिकतविहीन स्टेशनों से सवार हुए यात्रियों को दंडित ना किया जाए। बता दें कि इस रुट के नारा, करसिन्धु, सिल्लाखेड़ी, बुढ़ाखेड़ा, सिवाहा व सुंदरपुर रेल स्टेशनों पर लंबे समय से रेल टिकट उपलब्ध नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- खेतों में खड़ें फसल अवशेषों को आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

Tags

Next Story