Indian Railway : त्योहारी सीजन में रेलवे की सौगात, दिल्ली-ओखा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और समय

Railway News : त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला से ओखा के बीच स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन के संचालन से दिवाली पर्व पर अपने घरों को जाने वाले अप्रवासी लोगों को यात्रा की अच्छी सुविधा मिल सकेगी। त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिस कारण उनकी सुविधा के लिए इस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेन द्वारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, अलवर व रेवाड़ी होकर संचालित होगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन प्रत्येेक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 04.05 बजे आगमन व 04.15 बजे प्रस्थान कर 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवा 19 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 18.20 बजे आगमन व 18.30 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इस रेलसेवा में 1 सैकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयन श्रेणी, 3 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला का टाइम टेबल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS