खुशखबरी : एक अगस्त से फिर चलेगी दिल्ली-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए समय और रूट

खुशखबरी : एक अगस्त से फिर चलेगी दिल्ली-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए समय और रूट
X
कोरोना संक्रमण से पहले यह ट्रेन पैसेंजर ट्रेन थी। अब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में चलाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्री कम समय में निर्धारित स्थान पर पहुंच पाएंगे।

हरिभूमि न्यूज : जींद

कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है। इसमें रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनों के परिचलन की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है। अब एक अगस्त से रेलवे द्वारा दिल्ली-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 14027 सुबह पौने आठ बजे जींद जंक्शन से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी जो सुबह आठ बजकर आठ मिनट पर नरवाना पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद आठ बज कर दस मिनट पर नरवाना से चल कर साढ़े आठ बजे टोहाना पहुंचेगी।

इसके बाद यहां से जाखल, बरेटा, बुडलाडा, मानसा, मौर, कर्तार सिंह वाला, बठिंडा, गोनाना भाई जगत, गंगसर जतिओ, कोटकपूरा व फरीदकोट होते हुए ट्रेन दोपहर बाद 12 बजकर 40 मिनट पर फिरोजपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 14028 दोपहर तीन बजे फिरोजपुर कैंट से चलकर रात आठ बजकर दस मिनट पर ट्रेन जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। इस ट्रेन के लिए यात्री कांउटर से टिकट ले सकेंगे, उन्हें आनलाइन रिजर्वेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोरोना संक्रमण से पहले यह ट्रेन सुबह तीन बजकर 25 मिनट पर चलती थी जो पैसेंजर ट्रेन थी। अब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में चलाया है जिससे यात्री कम समय में निर्धारित स्थान पर पहुंच पाएंगे।

ट्रेन चलने से यात्रियों को होगा लाभ

दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन जींद के सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा दिल्ली.फिरोजपुर एक्सप्रेस का संचालन एक अगस्त से प्रारंभ होगा। एसोसिएशन द्वारा बार-बार तीन ट्रेनों के संचालन को लेकर प्रयासरत है। इसमें एक ट्रेन जींद-फिरोजपुर, दूसरी कुरुक्षेत्र-जींद-दिल्ली व तीसरी ट्रेन दिल्ली-बठिंडा सुपर फास्ट एक्सप्रेस का संचालन करवाने के लिए रेल अधिकारियों से मुलाकात की जा रही थी। पहले यह ट्रेन पैसेंजर के तौर पर चलती थी। अब एक्सप्रेस के तौर पर प्रस्तावित है। एसोसिएशन रेलवे द्वारा जींद-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कर हजारों यात्रियों की मांग को पूरा किया है। उनकी मांग है कि बाकी बची दो ट्रेनोंं का संचालन भी अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

एक अगस्त से चलेगी जींद-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन : जयप्रकाश

रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि आगामी एक अगस्त से जींद-फिरोजपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन होगा। जींद से ट्रेन सुबह पौने आठ बजे चलेगी जो दोपहर बाद 12 बजकर 40 मिनट पर फिरोजपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन दोपहर तीन बजे चलेगी जो रात आठ बजकर दस मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंच जाएगी।

Tags

Next Story