रेलवे ने दी Good News : हरियाणा में आज से दोबारा पटरी पर दौड़ेंगी कई Train, देखें लिस्ट

रेलवे ने दी Good News : हरियाणा में आज से दोबारा पटरी पर दौड़ेंगी कई Train, देखें लिस्ट
X
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने पर रेलवे ने 24 मार्च 2020 को सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था। स्थिति सामान्य होने के बाद अधिकतर मेल, एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

लॉकडाउन में बंद हुई आठ ट्रेन अब फिर से दौड़ेंगी। 2 साल और 4 माह के अंतराल के बाद ये ट्रेन पटरियों पर लौट रही हैं। इनमें छह पैसेंजर ट्रेन भी शामिल हैं, इनका परिचाल सोमवार यानि की 1 अगस्त से शुरू हो रहा है। जबकि दो अन्य ट्रेन का परिचालन 10 अगस्त से होगा। बता दें कि इन ट्रेनों को चलाने के लिए यात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे। क्योंकि ट्रेन की कमी के चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेनों में भारी भीड़ थी, ट्रेनों में धक्का-मुक्की होने से अब राहत मिलेगी। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों को सोनीपत से जींद व दिल्ली से पानीपत तक चलाया जाएगा।

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने पर रेलवे ने 24 मार्च 2020 को सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था। स्थिति सामान्य होने के बाद अधिकतर मेल, एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। सोनीपत-जींद रूट पर केवल एक ही ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था। यात्री लंबे समय से बंद पड़ी अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग कर रहे थे। ट्रेनों का परिचालन शुरू न होने से यात्रियों व रेलवे दोनों को नुकसान हो रहा था। रेलवे को जहां आर्थिक नुकसान हो रहा था, वहीं यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। अब रेलवे ने 1 अगस्त से सोनीपत-जींद रूट पर चार ट्रेनों व दिल्ली-पानीपत रूट पर दो ट्रेनों को पटरी पर उतारने का आदेश दे दिया है। वहीं 10 अगस्त को नई दिल्ली से पानीपत रूट पर दो और ट्रेनों को चलाया जाएगा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आज से चलेंगी यह ट्रेनें

04025 सोनीपत से जींद स्पेशल

04026 जींद से सोनीपत स्पेशल

04905 सोनीपत से जींद स्पेशल

04906 जींद से सोनीपत स्पेशल

04909 दिल्ली से पानीपत स्पेशल

04910 पानीपत से दिल्ली स्पेशल

10 अगस्त को चलेंगी ये ट्रेनें

04963 नई दिल्ली से पानीपत स्पेशल

04964 पानीपत से नई दिल्ली स्पेशल

दिल्ली रूट पर बहाल होंगी तीन ट्रेन

रेलवे के मुताबिक एक से 10 अगस्त के बीच दिल्ली-रोहतक, कुरुक्षेत्र व बठिंडा के रास्ते तीन गाड़ियों का संचालन किया जाना है। इनमे से कुरुक्षेत्र-दिल्ली के बीच व दिल्ली फिरोजपुर के बीच कोरोना महामारी से पहले चलने वाली दो अप व दो डाउन गाड़ियों के संचालन का निर्णय उत्तर क्षेत्र रेलवे द्वारा लिया गया है। इनमें से दिल्ली से कुरुक्षेत्र व कुरुक्षेत्र से दिल्ली के बीच पहले जो डेमू चलती थी उसको एक्सप्रेस बनाकर नए नंबर 14023 व 14024 नंबर से चलाया जाएगा। दिल्ली से शाम 5:55 बजे प्रस्थान कर रात 11:25 पर कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। अगले दिन सुबह छह बजे चलकर 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी नंबर 54641-54642 दिल्ली फिरोजपुर को सुपर फास्ट बनाकर चलाने का प्रस्ताव है। यह ट्रेन अब भठिंडा तक ही जाएगी। यह सुबह सात बजे दिल्ली से चलकर 8:15 पर बहादुरगढ़ पहुंचती थी। अब यह गाड़ी सुबह के बजाय शाम को 4:55 बजे दिल्ली से चलेगी। इस प्रकार यह गाड़ी नए नंबर 20409-20410 से चलेगी। वहीं दिल्ली-जींद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी अब स्पेशल नंबर के साथ चेगी। यह ट्रेन नए नंबर 04998 से जींद से शाम को 3:55 बजे चलेगी और 7:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 04997 नंबर से दिल्ली से 11:40 पर चलेगी और शाम को 3:40 बजे जींद पहुंचेेगी।

Tags

Next Story