सोनीपत : जब तक अंडरब्रिज बनकर चालू नहीं हो जाता, तब तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होगा, जानें क्यों

सोनीपत : जब तक अंडरब्रिज बनकर चालू नहीं हो जाता, तब तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होगा, जानें क्यों
X
डीआरएम डिम्पी गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सफियाबाद फाटक संख्या-19 पर अंडरब्रिज बनकर चालू नहीं हो जाता तब तक खेड़ी-बारोटा फाटक संख्या-20 पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू न करे।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

खेड़ी मनाजात-बारोटा रेलवे फाटक संख्या-20 पर बनने वाले ओवरब्रिज का निर्माण अधर में लटक गया है। रेलवे ओवरब्रिज के दौरान बंद होने वाली फाटक से कई गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े, उसको लेकर जैडआरयूसीसी के सदस्य संजय पाराशर ने रेलवे डीआरएम डिम्पी गर्ग से मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्या को पूरजोर तरीके से उठाया। संजय पाराशर से मुलाकात के बाद डीआरएम डिम्पी गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सफियाबाद फाटक संख्या-19 पर अंडरब्रिज बनकर चालू नहीं हो जाता तब तक खेड़ी-बारोटा फाटक संख्या-20 पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू न करे।

गौरतलब है कि दिल्ली-अम्बाला रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए सभी रेलवे फाटक बंद करने का कई वर्ष पहले निर्णय लिया जा चुका है। उसी के चलते रेलवे अंडरब्रिज व रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे फाटक संख्या-19 में अंडरब्रिज तो फाटक संख्या-20 पर ओवरब्रिज का निर्माण की मंजूरी मिली थी। फाटक संख्या-19 पर करीब 3 वर्ष पहले अंडरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया गया, लेकिन बजट के अभाव में अधर में ही लटक गया। एक वर्ष से ज्यादा समय से अंडरब्रिज का निर्माण अधर में लटका हुआ है। अब रेलवे व एचएसआरडीसी की तरफ से फाटक संख्या-20 पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया जाना है, जिसके निर्माण के लिए एजैंसी ने 8 अपै्रल को फाटक बंद कर दिया। फाटक बंद होने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने फाटक बंद होने का विरोध किया और कहा कि जब तक उनको आवागमन के लिए रास्ता नहीं मिलेगा तब तक निर्माण शुरू नहीं होने देंगे। यह सूचना जब संजय पाराशर के पास पहुंची तो उन्होंने इस संबंध में मुलाकात डीआरएम से की और पूरी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। डीआरएम डिम्पी गर्ग ने संजय पाराशर को आश्वासन दिया गया कि जब तक ग्रामीणों को अन्य जगह से आवागमन की सुविधा नहीं मिल जाती तब तक फाटक संख्या-20 पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू नहीं कराया जाएगा।

फाटक संख्या-19 से 19ए तक ट्रैक के साथ बनेगी सड़क

फाटक संख्या-19 से 19ए तक पक्की सड़क बनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए जैडआरयूसीसी के सदस्य संजय पाराशर ने बताया कि अभी हाल ही में रेलवे की तरफ से बजट जारी किया गया है, जिसमें फाटक संख्या-19 से 19ए तक ट्रैक के साथ-साथ पहले चरण में सड़क बनाई जाएगी। सडक बनने के बाद आसपास के ग्रामीणों को इसका काफी लाभ मिलेगा। सडक का जल्द से जल्द निर्माण हो, उसको लेकर भी डीआरएम डिम्पी गर्ग से बात की गई है। इसके अतिरिक्त राठधाना रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधा व स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

Tags

Next Story