रेलयात्रियों को मिली बड़ी सौगात : रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर रेलगाड़ी का किया हिसार तक विस्तार

रेलयात्रियों को मिली बड़ी सौगात : रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर रेलगाड़ी का किया हिसार तक विस्तार
X
रेलवे ने हैदराबाद से जयपुर तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी न. 17020 व 17019 को हिसार तक विस्तारित करने को मंजूरी दे दी है। इस रेलगाड़ी के विस्तार के साथ ही यह दक्षिण भारत की ओर जाने वाली दूसरी रेलगाड़ी की सौगात लोहारू जंक्शन को मिली है।

Bhiwani : आजादी से पूर्व के रेलवे स्टेशनों में शुमार लोहारू जंक्शन को लगातार लंबी दूरी की रेलगाड़ियों की सौगात मिली है। उसी कड़ी में बीते दिवस रेलवे ने इसमें इजाफा करते हुए हैदराबाद से जयपुर तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी न. 17020 व 17019 को हिसार तक विस्तारित करने को मंजूरी दे दी है। इस रेलगाड़ी के विस्तार के साथ ही यह दक्षिण भारत की ओर जाने वाली दूसरी रेलगाड़ी की सौगात है।

बता दें कि करीब तीन माह पहले तिरुपति से जयपुर तक चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी का लोहारू जंक्शन के रास्ते हिसार तक विस्तारित किया था। जिससे इलाके के लोगों को तिरुपति के साथ उज्जैन महाकाल तक के दर्शनों के लिए सीधी रेलगाड़ी की सुविधा मिल गई थी। अब रेलवे ने सिकंदराबाद से जयपुर तक चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी का विस्तार लोहारू जंक्शन के रास्ते हिसार तक विस्तारित करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे लोगों में खुशी का माहौल है। इस रेलगाड़ी के विस्तार की प्राथमिक जानकारी के अनुसार अब लोहारू इलाके के लोगों को इस रेलगाड़ी से जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, जलगांव जंक्शन सहित हैदराबाद तक सफर करने का मौका मिलेगा। इस रेलगाड़ी के शुरू होने के बाद इलाके के लोगों को उज्जैन महाकाल के लिए भी यह दूसरी रेलगाड़ी की सौगात मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें - Ambala : प्रवासी युवती से मुस्लिम ने रचाई पहले शादी, फिर तीन तलाक बोलकर गांव भागा

Tags

Next Story